top of page

मैया लाला को समझा ले

Maiya Lala ko samjha le

मईया लाला को समझा ले थोड़ी यापे रोक लगा ले शर्म की बात है याने रस्ते मैं पकड़ा मेरा हाथ है

एक दिना मैं दही बेचन को मथुरा नगरी आई
कंकर मार दियो मटकी में मटकी फोड़ गिराई,
ये तो लुट-2 कर है खाए ये तो मुरली मधुर बजाए गजब की बात है
याने रस्ते मैं पकड़ा मेरा हाथ है

एक दिना हम सब सखियां यमुना नहाने आई
चीर चुरा लिया कान्हा ने हमको दियो रुलाए,
लेकर चीर कदम्ब पर जावे ऊपर बैठे चीर दिखावे गजब की बात है
याने रास्ते मे पकड़ा मेरा हाथ है

जिस दिन से मेरा लाला जन्मा ना ही तुमको भाये
छोटो सो है लाला मेरो ये चोरी कैसे करने जावे
पहले चोरी याहे सिखाई फिर आके मोहे बताए गजब की बात है
याने रस्ते में पकड़ा मेरा हाथ है
#bhajan potli

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sageeta Kapur

bottom of page