top of page
मोहन जरा बता दे वो शराब कौन सी है
Mohan jara bata do wo shrab konsi h
मोहन जरा बता दे वो शराब कौन सी है जिसे पी
के सारी दुनिया तेरे दर रे झुमती है मोहन जरा.......
तेरे दर पे आ के मैने दामन फैला दिया है,खाली ना
मोडे मोहन तेरे दर पे क्या कमी है,मुझे मिल गई वो
हस्ती जिसे दुनिया झुमती है मोहन जरा ........
मेरा प्रेम इतना चाहे जरा पिला के देखो,दिल कैसे
झुमता है जरा आजमां के देखो,पागल दीवानी
दुनिया तेरे दर पे झुमती है मोहन जरा..........
तेरे नाम की खुमारी चढ जाये जिस किसी को,सुध-
बुध भुला के सारी पहुँचा तेरी शरण को,मद मस्त
हो के झुमे तेरे दर पे दुनिया सारी मोहन जरा........
वो तारने को आये हारावाले प्रभु जी,मेरे हारावाले
प्रभु जी जब देखती है दुनिया चरणों को चुमती है
मोहन जरा बता दे.........
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page