top of page

राधा तकदी ए गलियां दे मोड़, कि आज मेरे श्याम ने आना

Radha takdi a galiya de mod

तू ही प्रेम है, तू ही प्रीत है।
हारी हूँ मैं हर जगह,तू ही मेरी जीत है।

राधा तकदी ए गलियां दे मोड़,
कि आज मेरे श्याम ने आना।
ओ तेरी बन्सरि दे मीठे मीठे बोल, आज मेरे श्याम ने आना।

मोर मुकुट मथे तिलक सुहावन्दा, तिलक सुहावन्दा,तेरा विछोड़ा श्याम्मा झेलया ना जाव्दा,
कदो आवे मेरे मख्ना दा चोर।
आज मेरे श्याम ने आना।
राधा--------------

लाभ के लेयाओ मेरे कृष्ण मुरारी नू,कृष्ण मुरारी नू,
पीले पिताम्बर वाले बाँके बिहारी नू, बाँके बिहारी नू,
ओधे बाजो मेरा नहियो कोई होर, आज मेरे श्याम ने आना।
राधा-------

श्याम दी उडीक विच मै ता हो गई बावली, मै ता हो गई बावली।
मन विच बस गई सुरत सोहणी श्याम दी, सुरत सोहणी श्याम दी, आके मिल जा मेरे चित्त चोर कि आज मेरे श्याम ने आना।
राधा तकदी ए----------------।

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page