top of page

लड्डू जैसा है लड्डू गोपाल

Laddu jaisa Hai laddu Gopal

लड्डू जैसा है लड्डू गोपाल मुझे बड़ा प्यारा लगे, मां यशोदा का है ये लाल, मुझे बड़ा प्यारा लगे,

गोल मटोल मेरा लड्डू गोपाला, बड़ा भोला भाला लगे जग से निराला, बड़ा कोमल है रूप रसान, मुझे बड़ा प्यारा लगे, लड्डू जैसा

दूध दही छाछ से इसे नहलाऊं, माखन मिश्री का भोग लगाऊं, बड़ा नटखट है गोकुल का ग्वाल, मुझे बड़ा प्यारा लगे, लड्डू जैसा

राधा का चित चोर सांवरा सलोना, सबका ही देखो ये है मन मोहना, देखो करता है कैसे कमाल, मुझे बड़ा प्यारा लगे, लड्डू जैसा ...
# bhajan potli

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur

bottom of page