top of page
लुटा दिए धन माल कन्हैया तेरे होने में
Loota diye dhan maal Kanhaiya tere hone me
लुटा दिए धन माल कन्हैया तेरे होने में
जेलन में लाला जन्म भयो है,
खुल गए बंद किवाड़ कन्हैया तेरे होने में,
ले वासुदेव चले गोकुल को,
यमुना चरण पखारे कन्हैया तेरे होने में,
ले वासुदेव गोकुल में पहुंचे,
सुला दिए नंदलाल कन्हैया गोकुल में,
ले लाली कारागार में आए,
जग गए पहरेदार कन्हैया तेरे होने में,
कंस राजा को खबर पड़ी है, @bhajanpotli
दीनी शिला पछाड़ कन्हैया तेरे होने में,
हाथ छूट आकाश में पहुंची,
कंस किया खबरदार कन्हैया तेरे होने में,
तेरे वंश को मिटावन वारो
गोकुल लिए अवतार कन्हैया तेरे होने
श्रेणी:
जन्माष्टमी भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji
bottom of page
