top of page

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लोग करे मीरा को यूंही बदनाम

Shyam teri bansi pukare radha naam log kare meera ko yuhi badnam

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

साँवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम

जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
॥ लोग करें मीरा को...॥

कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page