top of page

श्याम बड़े चितचोर बोलो राधे राधे

Shyam bade chitchor bolo radhe radhe

कान्हा बड़े हैं चित् चोर बोलो राधे राधे छलिया बड़े हैं चितचोर बोलो राधे राधे जपो श्री राधे राधे भजो श्री राधे राधे
सावन के पड़ गए झूले कान्हा क्यों हमको भूले छाई है घटा घनघोर बोलो राधे राधे
जमुना की बहती धारा झूमे वृंदावन सारा छाई है मस्ती चारों और बोलो राधे राधे
कान्हा के संग में मेरी प्रीत पुरानी जैसे पतंग संग डोर बोलो राधे राधे
कान्हा के पीछे पीछे मैं बैरनी या जैसे के वृंदावन के मोर बोलो राधे राधे
जो दिल चुराया तूने वह मुझको वापस कर दो नहीं तो मचा दूंगी शोर बोलो राधे राधे
अपना बना के कान्हा छोड़ ना जाना विनती करूं मैं हाथ जोड़ बोलो राधे राधे
कान्हा बड़े हैं चितचोर बोलो राधे राधे

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

मीनू सेठी जी

bottom of page