श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं,चरणों में ये अरदास लाया हूं
Shyam baba, Shyam baba tere paas aay hun charano mei ye aradas laya hun
श्याम बाबा श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।
सच्चा है दरबार तुम्हारा, संकट काटो श्याम हमारा,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पे, बाबा नंगे पांव पधारा,#bhajanpotli
दुःख हरना मेरे दुःख हरना, तेरा गुण गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
दीन दयाल दया के सागर, फिर क्यों खाली मेरी गागर,
विनती मेरी तुम सुन लेना, श्याम मुरारी हे नटनागर,
भर देना झोली भर देना, यही आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
जब फागुन का मेला होगा, अपने पास बुलाना होगा,
मैं मारूंगा भर पिचकारी, तुमको रंग लगाना होगा,
खेलूंगा होली खेलूंगा, रंग गुलाल लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
जब जब तेरी याद सतावे, 'श्याम सुंदर' नैनों में पावे,
सब भक्तों की यही कामना, सारा जगत सुखी हो जावे,
कर देना सुखी कर देना, तेरे गीत गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्याम बाबा श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्रेणी:
खाटू श्याम भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji
