top of page
सांवरिया ले चल परली पार जहां विराजे राधा रानी मेरी अलबेली सरकार
Sawariya le chal parli paar jahan biraje radha rani albeli sarkar
सांवरिया ले चल परली पार जहां विराजे राधा रानी मेरी अलबेली सरकार
गुण अवगुण सब तेरे अर्पण
पाप पुण्य सब तेरे अर्पण
यह जीवन भी तेरे अर्पण
मैं तेरे चरणों की दासी मेरे प्राण आधार सांवरिया ले चल परली पार
तेरी आस लगा बैठी हूं
अखियां खूब थका बैठी हूं
मैं अपना आप लुटा बैठी हूं
सांवरिया मैं तेरी रागिनी तू मेरा मल्हार सांवरिया ले चल परली पार
तेरे बिन कोई चाह नहीं है
जग की कुछ परवाह नहीं है
कोई सुझती राह नहीं है
मेरे प्रीतम मेरे माझी मेरा कर दो बेड़ा पार
सांवरिया ले चल परली पार
आनंद घन यहां बरस रहा है
पत्ता पत्ता हर्ष रहा है
हरि बेचारा तरस रहा है
बहुत हुआ अब हार गई मैं मेरा कर दो बेड़ा पार
सांवरिया ले चल परली पार
जहां विराजे राधा रानी मेरी अलबेली सरकार
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji
bottom of page