top of page

सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो

सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो
सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो
दुनिया से मन को हटा कर के देखो
बड़ा ही दयालु है बांके बिहारी
एक बार वृंदावन आकर तो देखो

बांके बिहारी भक्तों के दिलदार
सदा लूटावे है कृपा के भंडार।
मीरा ने जैसे गिरधर को पाया
प्याला जहर का अमृत बनाया
तुम अपनी हस्ती मिटा कर तो देखो। एक बार वृंदावन आकर तो देखो

तेरी पल में झोली वो भर देगा ।
दुख दर्द जिंदगी के वो हर लेगा
चौखट पर दामन फैला कर तो देखो। एक बार वृंदावन आकर तो देखो

श्याम बिना तेरा कोई ना अपना
यह दुनिया है सब झूठा सपना
नजरों से पर्दा हटा कर तो देखो।
एक बार वृंदावन आकर तो देखो।।

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

सुनीता खोसला जी

bottom of page