हमको यह तो बता दो कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
Humko yeh toh batado kanhaiya tera jalwa kaha par nahi hai
हमको यह तो बता दो कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
आंख वालों ने तुमको है देखा
कान वालों ने तुमको सुना है
तेरा जलवा ओ प्यारा जलवा
तेरा जलवा उसी ने देखा जिसकी आंखों पर पर्दा नहीं है
मुझे यह तो बता दो कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
लोग पीते हैं पी पी के गिरते
हम तो पीते हैं फिर भी ना गिरते
हम तो पीते हैं सत्संग का प्याला कोई अंगूरों की मदिरा नहीं है
हमको यह तो बता दो कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
लोग खाते हैं खा खाकर सोते
हम तो खाते हैं फिर भी ना सोते
हम तो खाते हैं हम तो खाते हैं मक्खन और मिश्री कोई इडली डोसा नहीं है हमको यह तो बता दो कन्हैया तुम्हारा तेरा जलवा कहां पर नहीं है
शीशा टूटा तो सब ने देखा
दिल टूटा किसी ने ना देखा
दिल टूटा है देखो हमारा इसकी आवाज आती नहीं है
हमको यह तो बता दो कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
लोग मथुरा वृंदावन जाते और जा जाके राधे राधे गाते
वहां झूठी अदालत नहीं है वहां सच्ची अदालत यही है
हमको यह तो बता दो कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
मीनू सेठी जी