top of page

हर सांस में हो सुमिरन तेरा यूं बीत जाए जीवन मेरा

Har saans mai ho sumiran tera

हर सांस में हो सुमिरन तेरा
यूं बीत जाए जीवन मेरा
तेरी पूजा करते बीते सांझ सवेरा
यूं बीत जाए जीवन मेरा
नैनों की खिडकी से तुमको पल पल मै निहारू मन मे बिठा लूं
तेरी आरती उतारूं
डाले रहूं तेरे चरणो मे डेरा
यूं बीत जाए जीवन मेरा
जो भी तेरा प्यारा हो वो मेरे मन का तारा हो
मेरे सिर का ताज मेरी ऑखो का तारा हो
सब मे निहारू रूप सुनहरा
यू बीत जाए जीवन मेरा
प्यार हो सत्कार हो एतबार हो तुम्हारा
सुख भी हो सारे और याद हो इशारा
हो आत्मा पर तेरा ही डेरा
यूं बीत जाए जीवन मेरा

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page