top of page
हाराँ वाले ने लुट लय्या दिल मेरा
Hara wale ne lut laya dil mera
हाराँ वाले ने लुट लय्या दिल मेरा
कुंडलां वाले ने लुट लय्या दिल मेरा
पनियां भरण नू जद मै चल्ली
राह विच मिल गया कान्हा
सुध बुध मैनु रही न तन दी
पानी रूड गया मेरा
हाराँ वाले-------
रोन्दी रोन्दी घर मैं पहुची
मां मेरी घबराई
गली मोहल्ला कठ्ठा हो गया
सखियां पाया घेरा
कुंडला वाले ने-------
मां मेरी ने वैध बुलाया
नब्ज मेरी दिखलायी
वैध नू कुछ वी समझ न आया
रोग अव्लढा मेरा
कुंडला वाले--------
दिल दियां रमजाँ दिल ही जाने
कोई न जाने पीड़ पराई
मै अपने मोहन दी हो गई
मोहन हो गया मेरा
कुंडला वाले ने लुट लय्या दिल मेरा
हाराँ वाले ने लुट लय्या दिल मेरा।
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Pooja Taneja ji
bottom of page