top of page

हुई घर में घर में जय जयकार रे आया गणपति का त्यौहार है

Hui ghar ghar mein Jay jaikar re aaya Ganpati ka tyohar

हुई घर-घर में जय जयकार रे
आया गणपति का त्यौहार रे

ऊंचा आसन लगाया उसमें तुमको बिठाया तेरी सेवा में सारा संसार रे
आया गणपति का त्यौहार रे

फूल माला चढ़ाओ लड्डू भोग लगाओ रिद्धि सिद्धि के तुम भरतार रे
आया गणपति का त्योहार रे

एक दांत कहें दयावंत कहें
आए मूषक पर होकर सवेरे रे
आया गणपति का त्योहार रे

मंशा पूरी करो सबकी झोली भरो
सारे जग के हो तुम भरतार रे
आया गणपति का त्योहार रे

श्रेणी:

गणेश भजन

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page