top of page

हे गोपाल राधे कृष्ण गोविंद गोविंद

हे गोपाल राधे कृष्ण गोविंद गोविंद
हे गोपाल राधे कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद
गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद
रसना में अगर तेरा नाम रहे
जग में फिर नाम रहे ना रहे
मन मंदिर में घनश्याम रहे
झूठा संसार रहे ना रहे
दिन रैन हरि का ध्यान रहे
कोई और फिर ध्यान रहे ना रहे
तेरी कृपा का अभिमान रहे
कोई और अभिमान रहे ना रहे
गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद
कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद
गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद

मेरा यार नंदनंदन हो चुका
वह जां हो चुका वह जिगर हो चुका है
यह सच जानिए उसकी हर इक अदा पर जो कुछ पास था वो नजर हो चुका है।
जगत की सभी खुशियां मैंने छोड़ी
जो दिल था इधर अब वो उधर हो चुका है। वो उस मस्त की खुद ही लेता है खबर जो उसके लिए बेखबर हो चुका है।
हे गोपाल राधे कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद
गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविन्द
असी अपना श्याम मनावा गे
साथो जगत मनाया नहीं जांदा
असी अपना श्याम रिझावा गे
साथो जगत रिझाया नहीं जादां
असी श्याम दे हां श्याम साडा है
ऐ भेद छुपाया नहीं जा दान

इस दिल विच सूरत शाम दी ए
कोई होर वसायां नहीं जांदा
हे गोपाल राधे कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद
गोपाल राधा कृष्ण गोविंद

सारे जग दिया खुशियां इक पासे
मेरा श्याम प्यारा इक पासे
दुनिया का चानन इक पासे
मेरे श्याम दा उजियारा इक पासे
गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद
कृष्ण गोविंद गोविंद कृष्ण गोविंद गोविंद
गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद।।

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

गुरुश्री कमला मदान

bottom of page