top of page

हे गोविन्द सब ठीक करो, हमे वृंदावन में आना है।

Hey govind sab thik karo

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।

करनी है दो बातें तुमसे,
फिर से दर्शन पाना है,

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।
हे राधे सब ठीक करो,
हमे बरसाने में आना है,

जो हालात हुए हैं जग के,
ये ना किसी ने सोचा था,
मौत के इस अजीब से डर ने ,
ना जीवन को नोचा था,

आकर इसको खतम करो अब,
वचन ये तुमको निभाना है,

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।
हे राधे सब ठीक करो,
हमे बरसाने में आना है।

वृंदावन की कुंज गली मुझे,
याद बड़ा ही आती है,
तुमसे मिलने की चाह मेरे दिल को बड़ा तड़पाती है,
नम है आंखें दिल है सुना,
ऐसे ना चल पाना है,

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Ranjana Arora ji

bottom of page