top of page

हनुमान भजन

सजा है दरबार तेरा जय हो पवन कुमार तेरा जय हो अद्भुत है गदा तेरे हाथ हाथ बजरंगी क्या तेरी बात बात तेरी ध्वजा शिखर लहराए
आज जन्मे पवन कुमार
बाजे रे शंख और नगाडे अंजनी के घर लला पधारे
बालाजी को लाड लडावे माता अंजनी।
बालाजी के लाड लडावे माता अंजनी।
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे हनुमान दया करो मेरे
घोटा घोटा घोटा मेरे बाला जी का घोटा
महावीर बनके रणधीर बनके, चले आना बजरंगी चले आना ॥
लेके हाथों में खड़ताल, जपते रहते राम राम, छम छम नाचे जी नाचे, देखो वीर हनुमान.
वो तो लाल लंगोटे वाला है वो तो मां अंजनी का लाला है
झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना बाजे खड़ताल करे राम गुण गाना
महावीर बजरंग सदा रहो मेरे संग वारी जांवा अंग अंग तेरी जय जय जय
कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया
अंगना में खेले री छोटो सो बालाजी
श्री राम की गली में तुम जाना वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
बजरंगबली हनुमान तेरा जग में डंका बाज रया
बजरंगबली हनुमान तेरा जग में डंका बाज रया
राम भक्त हनुमान हमारे घर आ जाना
वाह रे वाह मेरे बाला जी, तेरी हवा गगन में घूम रही,
नच नच राम नू मनावे | मेरा वीर बजरंगी
मेरे बाबा बजरंगी तेरी जय जयकार मनाएंगे
जरा घूमने तो घाटे चलिए वहां रहते बालाजी सरकार हैं,
बालाजी दरबार पर भरोसा होना चाहिए
बाबा की दया ते म्हारे ढ़ोल बजगे कोठी बंगले तो अनमोल सजगे
बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं
राधे श्याम वंदना सीता राम वंदना अंजनी के लाल को तो बार बार वंदना
तेरे दर पे खड़े युग बीत गए मेरे संकट काटो बाला जी
अंजनी का लाला मेरे घर आया.....
रक्षा करेंगे हनुमान जी जयकारा बोलो जोर से
अंगना में खेले री छोटो सो बालाजी
ओ लडडू राम नाम का खालै तेरा हो जायेगा कलयाण
सब झूमो नाचो गाओ मिलजूल के ढोल बजाओ बंजरंगी आज है जन्मे मिलकर मंगल गाओ
छोटा सा बालाजी यो कमाल कर गया दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया
मेरी खो गयी राम माला बालाजी तेरे मंदिर में
लो आ गया बजरंग बाला वो लाल लंगोटे वाला
नाच रहे हनुमान राम गुण गा गा के,
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
मैं तो नाचू बन कर मोर बालाजी तेरे चरणन में
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा,
जो खेल गये प्राणो पे श्रीराम के लिए