top of page

जन्माष्टमी भजन

Janmashtami bhajan

ढोल बजा के नच लो आया नंदलाला
घर आऐ भगवान दिन सोनाचढया
नंद के लाल आयो है
बल्ले बल्ले साड़ियां ना खांदा रोटियां
ढ़प ढोल नगाड़े आज बजे
मुबारक हो जन्मदिन राधा रानी बधाई तेरी गांवें दूनिया सारी.
लुटा दिए धन माल कन्हैया तेरे होने में
नंदलाला ब्रज में आए
मेरो लाला झूले पालना, निक होले झोटा दीजो
चलो देख आएं नन्द घर लाला हुआ। यह तो नन्द जी के कुल का उजाला हुआ॥
कितनो सोणों कितनो सुंदर
मेरा कान्हा बड़ा ग्रेट
घर आया मेरा नंदलाला मोर मुकुट मुरली वाला
ए तुतला तुतला बोलदा यशोदा तेरा लाडला
आने वाला है मेरा श्याम मेरे घर आने वाला है
मेरा कान्हा बड़ा ग्रेट
जरा सर को झुकाओ वासुदेव जी, तेरी टोकरी में त्रिलौकी नाथ हैं,
मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया,
आ गया बंसरीवाला हुन आ गया बंसरीवाला,
bottom of page